Ranchi:जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में महिला को घर में घुसकर धमकी देने वाला जमीन दलाल गिरफ्तार..
राँची।राँची के न्यू पुलिस लाइन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान एक जमीन दलाल इमरान को गिरफ्तार किया गया। उसे गिरफ्तार कर पुलिस कांके थाना ले गई। उसपर धमकी देने का आरोप था। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कांके रोड की रहने वाली गुंजन शर्मा नामक एक महिला शिकायत लेकर आई थी। आरोप था कि इमरान नामक एक जमीन दलाल उनके घर में आकर धमकी दे रहा है। महिला ने शिकायत समाधान कार्यक्रम में आईजी मनोज कौशिक और एसएसपी चंदन सिन्हा को बताया कि कुछ आपराधिक तत्व उनके घर आकर उन्हें डरा धमका रहे हैं। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए एसएसपी ने महिला के घर जाकर धमकाने वाले व्यक्ति को सीधे फोन करके जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बुलाया। उससे कुछ देर पूछताछ हुई। फिर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। पुलिस उसे पकड़ कर कांके थाना ले गई।