राँची पुलिस ने 9 माह के शुभम को किया सकुशल बरामद, चोर गिरोह के तीन महिला सहित पांच को किया गिरफ्तार

 

–58500 रुपए में बेचा गया था बच्चा,चोर गिरोह के तीन सदस्यों ने राँची रेलवे स्टेशन से चुराया था शुभम को

राँची।राँची रेलवे स्टेशन से चुराए गए 9 माह के बच्चे शुभम लोहरा की चोरी की गुत्थी राँची पुलिस ने सुलझा ली है। बच्चों को चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सहित कुल पांच को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चोर गिरोह के कटक मालगोदाम निवासी राधा साहू (38), उसका दूसरा पति पुरुलिया बंगाल निवासी अमित सनातन (36), उसका बेटा टिक्की उर्फ सुनील (18) और बच्चा खरीदने वाली महिला ब्रह्मपुर उड़ीसा निवासी नुदरत जहां (37) और सुहाना बेगम (22) शामिल है।एसएसपी चंदन सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस काफ्रेंस में बताया कि बच्चा चोरी होने के बाद सिटी डीएसपी कुमार वेंटकेश रमन के नेतृत्व में एक टीम का गठऩ किया गया। जिसमें चुटिया थानेदार उमाशंकर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था। पुलिस ने टेक्निकल मदद से पहले चोर गिरोह के तीनों अभियुक्तों राधा साहू, अमित सनातन पाल और टिक्की को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर नुदरत जहां और सुहाना बेगम को गिरफ्तार किया गया और इनके यहां से शुभम को सकुशल बरामद कर लिया गया।

error: Content is protected !!