राँची पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, होटल में हथियार खरीद-बिक्री करने पहुँचा था…

राँची।राजधानी राँची में होटल में हथियार खरीद बिक्री करने पहुँचा था।इसी बीच गुप्त सूचना पर चुटिया पुलिस ने धाबा बोल दिया और दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमजद गद्दी और शाहिद आलम हैं।दोनों हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं।अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। दरअसल चुटिया थाना प्रभारी को ये सूचना मिली थी कि कई अपराधी हथियार के साथ स्टेशन रोड में स्थित अन्नपूर्णा होटल में मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।अन्य अपराधी फरार हो गया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी किसी अन्य अपराधियों का होटल में इंतजार कर रहा था।हथियार उसे देना था।लेक़िन पुलिस के आने की भनक लगते ही वे भाग गया।वहीं हथियार सफ्लाय करने पहुँचे दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

error: Content is protected !!