Ranchi:पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता…नाम बदलकर करता था हथियार की तस्करी…हटिया विधानसभा से इस बार चुनाव भी लड़ा था…

 

राँची।राजधानी राँची में हथियार तस्करी के आरोप में पुलिस ने डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डेविड की निशानदेही पर दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।बता दें डेविड झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में भी अपनी किस्मत आजमा चुका है।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी और उसके आसपास अवैध हथियार की तस्करी करने वाले डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।डेविड और उसका गैंग राजधानी राँची के आसपास के क्षेत्र में अवैध तरीके से हथियार सप्लाई किया करता था।राँची के रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले डेविड के ऊपर 6 नवंबर को कोतवाली थाना में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इससे पूर्व डेविड के गिरोह के एक अन्य सदस्य मोहम्मद राजन को दो देसी पिस्टल मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ में राजन ने ही पुलिस को यह जानकारी दी थी कि डेविड ही उनका मुख्य सरगना है।ओम शंकर गुप्ता ने अपना नाम डेविड रखा था।ताकि लोग उसे असली नाम से परिचित ना हो सके।कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामले में फरार चल रहे डेविड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राँची के हिंदीपीढ़ी इलाके का रहने वाला राजन अवैध हथियार तस्करी के धंधे में काफी दिनों से लिप्त था।जानकारी मिलने के बाद काफी दिनों तक कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने खुद उसकी रेकी की थी।मामले की पुष्टि होने के बाद कोतवाली डीएसपी खुद हथियार तस्कर बनाकर हथियार खरीदने के लिए राजन के पास पहुंचे थे।डीएसपी ने राजन को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।राजन ने अपने कन्फेक्शन में पुलिस को यह बताया था कि हथियार तस्करी गिरोह का मुखिया डेविड है उसके बाद से ही डेविड फरार चल रहा था।

 

error: Content is protected !!