Ranchi:मंडप सजा,बारात आई… लेकिन फेरों से पहले ही दूल्हा बारात समेत हुआ फरार…दुल्हन पक्ष ने शिकायत थाना दर्ज कराया…
राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा स्थित तैलिक वैश्य भवन में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शादी के ठीक पहले दूल्हा और उसका पूरा परिवार मंडप से अचानक फरार हो गया। यह मामला 20 अप्रैल 2025 को चतरा जिले की एक युवती की शादी से जुड़ा है, जिसमें वर पक्ष पर 9.50 लाख रुपये नकद और दहेज लेकर शादी से मुकरने का आरोप लगा है।बताया जाता है कि चतरा जिले के अमगांवा गांव निवासी एक युवती की शादी तय हुई थी।राँची के सुनील कुमार प्रजापति से शादी के लिए राँची में तैलिक वैश्य भवन में मंडप सज चुका था, बारात भी धूमधाम से पहुंच चुकी थी। लेकिन जब फेरों की बारी आई, दूल्हा और उसका परिवार अचानक गायब हो गया।
लड़की के पिता का कहना है कि शादी से पहले ही 9.50 लाख नकद साथ ही सोने के गहने और अन्य दहेज की सामग्री भी दी गई थी।फेरों से ठीक पहले शोर-शराबा और गाली-गलौज के बाद पूरा वर पक्ष भाग गया।आखिर क्या हुआ उन्हें भी नहीं बताया गया।पीड़ित पिता दशरथ प्रजापति ने सुखदेव नगर थाना लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि यह सब पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें उनकी बेटी के साथ और पूरे परिवार के साथ धोखा किया गया।दूल्हा सुनील कुमार प्रजापति,उसकी मां कावेरी देवी,बहनें कविता देवी और बबिता देवी,बहनोई सनोज और शुभम,बड़े भाई अनिल प्रजापति इस षड्यंत्र में शामिल है।पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमने लड़की की शादी के लिए सारी तैयारियां कर रखी थीं। लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन फेरे शुरू होने से पहले ही लड़के वाले फरार हो गए। यह सिर्फ धोखाधड़ी नहीं, हमारी इज्जत के साथ भी खिलवाड़ है।परिवार ने दहेज उत्पीड़न,धोखाधड़ी, और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में सुखदेव नगर थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये मामला न केवल दहेज प्रथा की काली सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह कुछ लोग शादी को भी एक धंधा बना चुके हैं। अब देखना यह है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या नहीं।