Ranchi:चान्हो में पिकअप वैन से डीजे गिरने से डांस कर रहे एक बच्चे की मौत,दो बच्चे घायल

 

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बेजांग गांव में पिकअप वैन पर लदा डीजे पेड़ की डाली से टकराकर गिर गया। हादसे में डीजे के पास डांस कर रहे एक बच्चे की दबकर मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। घटना बुधवार देर शाम की है। मृतक 10 वर्षीय डेविड एक्का पिता अमन एक्का बेजांग गांव का निवासी था। वहीं 11 वर्षीय राजेश उरांव पिता तुलसी उरांव और 10 वर्षीय निर्मल उरांव पिता प्रकाश उरांव घायल हैं।

बताया जाता है कि नए साल को लेकर बुधवार को डेविड एक्का का परिवार सामूहिक रूप से पिकनिक मनाने कैम्बो नदी पर गया था। पिकनिक मनाने के बाद शाम को सात बजे लौट रहे थे तो डीजे बजता देख गांव के कुछ बच्चे भी समूह में शामिल हो गए और डांस करने लगे। उसी समय आंगनबाड़ी केंद्र के पास वैन से डीजे सेट पेड़ की डाली से टकराकर डांस कर रहे बच्चों पर गिर गया। डीजे गिरने से घायल डेविड को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया था, जहां गुरुवार की भोर तीन बजे उसकी मौत हो गई। निर्मल और राजेश का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है। डेविड तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और टांगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था।