Ranchi: नक्सलियों का तांडव;कंटेनर में नक्सलियो ने लगाई आग,जिंदा जल गया एक मजदूर….
राँची।जिले के मैकलुस्कीगंज में कुख्यात नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ते ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।देर रात जमकर तांडव मचाया है।बीएसएनएल के केबलिंग का काम कर रही कंपनी के कंटेनर में नक्सलियों को आग के हवाले कर दिया इस वारदात में कंटेनर में मौजूद खलासी जिंदा जल गया।मौके पर ग्रामीण एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुँचे हैं।इस सम्बंध में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर रात नक्सलियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सलियों के धर पकड़ के लिए इलाके में अभियान चलाया जा रहा है।
https://x.com/jhnewsrnc/status/1795701855697445339?s=08
कम्पनी के मालिक अजय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि हज़ारीबाग़ ज़िला और राँची जिले के बॉर्डर स्थित खेलारी इलाक़े में बीएसएनएल का ओएफसी बिछाने का काम मेरे कंपनी के एचडीडी मशीन लोड ट्रक कंटेनर, ट्रेक्टर, टैंकर में आग लगा दिया जिसका वैल्यू 70 लाख था और गोलीबारी किया। आज 20 लोगो के घर का चूल्हा बंद कर जलाने वाले नक्सली का मशीन जला कर पेट भर गया। आज फिर झारखण्ड की हालात दिखा रहा है नक्सल के चंगुल में झारखण्ड । नक्सली ने अपने लेवी के लिए ऐसी हरकत किया। जिसने भी किया अच्छा नहीं किया। मेरे दिल को दुखाने वाले आज तक सूखी नहीं रहे। हज़ारीबाग़ पुलिस नाकाम है। Narendra Modi जी से आग्रह है ये लोग आपके विकास के रथ को रोकना चाहे रहे है बीएसएनएल के नये टावर को ओएफसी से कनेक्ट का काम को रोका।इस पर करवायी की जाय।
एक और पोस्ट में लिखा है.. दुःखद घटना: कहाँ जा रहा है झारखण्ड, ट्रक, मशीन के साथ मेरे एक वर्कर को भी जला दिया राँची ज़िले के मैस्क्लूस्कीगंज थाना क्षेत्र में दिन में बीएसएनएल का ओएफसी बिछाने का काम चल रहा था रात्रि में ट्रक में मशीन लोड कर गाँव में खड़ा किया। रात के 11.30 बजे चार लोग हथियार ले कर आये फ़ायर किया टोटल वहाँ पर 8 लोग थे 7 ट्रक के ऊपर सोये थे गर्मी में कूद कर भागे एक गाड़ी में छुपा गया, ज़िंदा जल गया।मन बहुत दुखी है कौन करेगा इंसाफ़ । कैसे होगा झारखंड का विकास । मनवाता हुआ शर्मसार