Ranchi:नामकुम पुलिस ने 9MM के पिस्टल और गोली उपले के ढेर से किया बरामद….आरोपी ने मारपीट के दौरान हथियार लहराया था…
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम खटाल के समीप खटाल के लोगों एवं जोरार बस्ती के लोगों के बीच होली के दिन हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई थी।मारपीट में बस्ती के कुछ युवक घायल हुए थे। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज़ के क्रम में जोरदार बस्ती निवासी सोनू मुंडा की मौत हो गई थी।मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त विडियो फुटेज एवं फोटो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जाँच के दौरान प्राप्त विडियो में एक युवक पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दिया था। अनुसंधान में पिस्तौल लहराने वाले युवक की पहचान रामकुमार यादव खटाल निवासी के रुप में हुई थी। रामकुमार यादव मारपीट की दर्ज प्राथमिकी में भी नामजद आरोपी हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही थी।
नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही थी।इसी बीच पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी ने बीते बुधवार को राँची के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।उसके बाद नामकुम पुलिस ने माननीय न्यायालय से रिमांड के लिए आवेदन किया था जिसके बाद न्यायालय से दो दिन का रिमांड स्वीकार किया गया।रिमांड पर लिए गए आरोपी रामकुमार यादव से पुलिस ने पूछताछ की।जिसमें उसने पिस्तौल लहराने की बात स्वीकार की।उसके बाद रामकुमार यादव के निशानदेही पर पुलिस ने नामकुम खटाल में आरोपी के घर के बगल में उपले (गोइठा) की ढेर में छिपाकर रखे एक 9MM पिस्तौल एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया।पुलिस ने बरामद हथियार की विधिवत जब्ती करते हुए आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से एक प्राथमिकी और दर्ज की गई है।आरोपी से पूछताछ जारी है।