Ranchi:8 साल की बच्ची को किया गलत इशारा,दर्जनों महिला पुरुष पहुँचे थाना,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र में एक आठ साल की बच्ची के साथ एक 28 साल के युवक ने गलत हरकत करने की कोशिश की। हालांकि वह सफल नहीं रहा। उसके विरुद्ध परिजनों ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। स्थानीय लोगो ने थाना पहुंचकर दबाव बनाया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी 8 साल की बेटी को आरोपी ने गंदे इशारे किए। उसके बाद उसे अपने पास बुलाया और गलत करने की कोशिश की। यह घटना 23 अगस्त की शाम की है। जब बच्ची स्कूल से आने के बाद इस संबंध में बच्ची ने अपनी माँ को जानकारी दी। बच्ची की माँ आरोपी के घर गई और उसकी माँ को इस घटना के संबंध में बताया तो वह झगड़ने लगी। इसके बाद थाने में आकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने ऐसी हरकत की थी।

बता दें इस मामले को रफा दफा करने का प्रयास आरोपी की ओर से कुछ लोगों ने किया।लेकिन चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी को दबोचा गया।वहीं रविवार को काफी संख्या में मुहल्ले की महिला पुरूष थाना पहुँचे थे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।लोगों ने बताया कि आरोपी युवक का चाल-चलन ठीक नहीं है।इससे पहले भी उसे ऐसी हरकत कर चुका है।युवक मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है।

error: Content is protected !!