Ranchi:महिला ब्राउन शुगर कारोबारी ने कहा हर माह जाता है थाना को पैसा,मैडम क्यों कर रहे हैं गिरफ्तार
राँची।महिला ब्राउन शुगर कारोबारी ने कहा हर माह ज्यादा है थाना को पैसा, क्यों गिरफ्तार कर रहे है। राजधानी राँची में सरेआम ब्राउन शुगर कारोबार हो रहा है।ऐसा नहीं है कि ये जानकारी थाना को इसकी नहीं है। एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को पकड़ा तो उसने सनसनीखेज खुलासा की है।खबर के मुताबिक ब्राउन शुगर कारोबार करने वाली महिला ने कहा हर महीने अपने नजदीकी थाना में टाइम से पैसा पहुंचा देते हैं। यह मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है।जब पुलिस की टीम ने कांटाटोली के नजदीक यूनि हाइट्स से एक ब्राउन शुगर करोबारी महिला को गिरफ्तार किया है।
लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए किया गया कार्रवाई
ब्राउन शुगर कारोबार की सूचना मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश एक स्पेशल टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व साइबर साइबर यशोधरा कर रही थी।टीम ने कांटाटोली में जाकर जनाकारी जुटाई, यहां पर ब्राउन शुगर की बिक्री होती थी। जिसके बाद लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए कार्रवाई की गई। पुलिस ने यूनि हाइट्स के टॉप फ्लोर पर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को धर दबोचा। गिरफ्तार महिला डाल्टनगंज की रहने वाली है और वहीं से ब्राउन शुगर मांगा कर राँची के अलग अलग इलाकों में सप्लाई करवाती थी। बताया जाता है कि लेकिन को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा तो महिला ना कहा हम तो हर माह वक्त से तो पैसा लोअर बाजार थाना में पहुँच जाता है तो मुझे क्यों पकड़ रही है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।