Ranchi:35 हजार घूस लेते रातू थाना के दारोगा बाबू गिरफ्तार, केस हल्का करने के लिए मांग रहे थे घूस….

 

राँची। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राँची के रातू थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को 35 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर एक 307 के केस को हल्का करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर सत्येंद्र सिंह को महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार महिला बबीता देवी के पति एक मामले में आरोपी हैं।केस का आईओ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ही था।महिला ने सत्येंद्र सिंह से यह फरियाद लगाई थी कि उसके पति के केस की जांच में जो सही है उसे शामिल किया जाय, ताकि उसे इंसाफ मिल सके।दारोगा सत्येंद्र सिंह के द्वारा बबीता देवी से केस डायरी मैनेज करने के लिए रिश्वत की मांग की जाने लगी।कई बार गुहार लगाने के बावजूद सत्येंद्र सिंह ने बिना रिश्वत लिए किसी भी तरह का मदद करने से साफ इनकार कर दिया।थक हार कर बबीता देवी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में सत्येंद्र सिंह को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। एक सप्ताह की जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सत्येंद्र सिंह के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रातू थाने से ही सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!