Ranchi:बंगाल से परीक्षा देने आई छात्रा के साथ होटल में हुई थी छेड़खानी… फोटो वायरल होने के बाद मामला दर्ज…

राँची।राजधानी राँची के कटहल मोड़ के समीप में स्थित एक होटल में बंगाल की नाबालिक छात्रा को डरा धमकाकर उसके साथ छेड़खानी की गई। इस दौरान अपराधियों ने उसके कपड़े उतवाकर उसकी अश्लील तस्वीर खींच ले ली। फिर छात्रा को ब्लैकमेलिंग करने का भी प्रयास किया गया।फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।बताया जाता है कि इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब छात्रा परीक्षा देने के लिए राँची कटहल मोड़ पहुंची थी। इस संबंध में बंगाल निवासी छात्रा के पिता ने मालदा में मामला दर्ज कराया है।मालदा पुलिस ने वहां जीरो एफआईआर कर राँची भेज दिया।उसके बाद मामला नगड़ी थाना अंतर्गत दलादिली ओपी में शुक्रवार को दर्ज किया गया है।पीडिता के पिता ने मालदा निवासी सुभेंदु मंडल, शांतनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता और सोमनाथ शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।पीड़िता का बयान आज राँची के कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है।

पिता ने पुलिस को बताया कि घटना से पुत्री डरी-सहमी हुई थी। इसी कारण उसने घटना की जानकारी देरी से दी थी। इस वजह से प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुआ। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की है।

छात्रा के पिता की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री परीक्षा देने के लिए कटहल मोड़ काव्यन रेसीडेंसी में ठहरी थी। उनकी परीक्षा आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में थी। पुत्री के साथ उसके पिता भी आए थे। 16 सितंबर की रात दस बजे पिता खाना खाने के लिए होटल से बाहर गए। उस वक्त उनकी नाबालिग पुत्री होटल के कमरे में अकेले ही थी। खाना खाने के बाद जब वह लौटे तो उनकी पुत्री रोते हुए उनसे लिपट गई। मगर घटना के बारे में उनकी पुत्री ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद से वह चुपचाप व डरी सहमी रहने लगी।

पिता ने पुलिस को बताया कि पांच अक्तूबर को उनकी पुत्री पर दबाव बनाने के बाद उसने घटना की पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि जब वह परीक्षा देने के लिए होटल में ठहरी हुई थी। इसी होटल में आरोपी भी रूम नंबर 104 में ठहरे हुए थे। चारो आरोपी उनके कमरे में जबरन घुस आए। परिचय देते हुए उनकी पुत्री से दोस्ती की। इस दौरान उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पुत्री के सारे कपड़े उतरवा लिया और उसे ब्लैकमेलिंग का प्रयास करने लगे। इसी बीच वह होटल पहुंच गए तो सभी आरोपी वहां से अपने कमरे में चले गए।

इधर बताया जाता है कि जब पीड़िता के साथ लिया गया आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।तब पीड़िता और उनके पिता ने मामला स्थानीय थाना दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कारवाई में जुटी है।