Ranchi:आईएएस विनय कुमार चौबे दो दिनों के रिमांड पर, शराब घोटाला मामले में एसीबी करेगी पूछताछ
राँची।शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से अगले दो दिनों तक एसीबी की टीम पूछताछ करेगी।विनय चौबे के साथ-साथ गजेंद्र सिंह से भी एसीबी रिमांड पर पूछताछ करेगी। बता दें कि झारखण्ड में हुए शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विनय चौबे और गजेंद्र सिंह फिलहाल राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं। गुरुवार से दोनों से पूछताछ की जाएगी।
झारखण्ड में शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एंटी करप्सन ब्यूरो को दो दिनों की रिमांड मिली है।बुधवार को एसीबी के विशेष अदालत ने दोनों से पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड मुकर्रर किया है। इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को अदालत में विनय कुमार चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए 7 दिनों की रिमांड मांगी थी।लेकिन अदालत ने दो दिनों की ही रिमांड की मंजूरी दी।
दूसरी तरफ झारखण्ड एसीबी ने शराब घोटाले की जांच की जद में आयी दो प्लेसमेंट एजेंसियों के सात संचालकों को भी नोटिस भेजा है।केस के अनुसंधान पदाधिकारी डीएसपी संतोष कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35 के उपबंध 3 के तहत नोटिस किया है. जिन संदिग्धों को एसीबी ने नोटिस किया है।उसमें मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सेक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जगन तुकाराम देसाई, कमल जगन देसाई और शीतल जगन देसाई शामिल हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के निवासी तीनों निदेशकों को एसीबी ने 3 जून को दिन के 10.30 बजे तक एसीबी कार्यालय में पेश होने को कहा है। गौरतलब है कि इस कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को एसीबी 21 मई को जेल भेज चुकी है. वहीं एसीबी ने चार जून को उपस्थिति का समन मेसर्स विजय हॉस्पिटलिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों को भेजा है। इसके अलावा विजन के निदेशक विपिन जाधव भाई परमार, महेश शिडगे, परेश अभिसिंह ठाकोर, विक्रमा सिंह और अभिसिंह ठाकोर को भी 4 जून दिन के 10.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।