Ranchi:पति ने सीसीएल कर्मी पत्नी को छुरा से वार कर घायल किया,आरोपी फरार..

 

राँची। नौकरी के मसले को लेकर दंपत्ति के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी को छुरा से वारकर जख्मी कर दिया। पति द्वारा छुरा से किए गए वार से पत्नी व सीसीएल दरभंगा हाउस में मार्केटिंग सेल्स विभाग में कार्यरत रेशमा खातून के सिर और शरीर के विभिन्न अंगों में गहरे जख्म हो गए। जख्मी महिला का सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी लिखित शिकायत पर गोंदा थाना में पति मो इमरान अंसारी व सास के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि वह पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भिट्ठा बस्ती में किराया के मकान में रहती है। पिछले दिन रात में नौकरी को लेकर उनका पति के साथ बकझक हुआ। इसके बाद पति इमरान ने पत्नी की पिटाई की फिर छुरा से वार किया। उन्होंने बताया है कि पूर्व से पति व सास अभद्र व्यवहार व मारपीट किया करते थे। आरोप है कि पति ने पत्नी व बच्चों को जान से मार डालने की धमकी भी दी है। इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!