Ranchi:ओरमांझी में करंट लगने हाइवा के खलासी की मौत…

 

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिस्का गांव स्थित क्रशर माइंस में स्टोन चिप्स लोड करने गए हाइवा के खलासी 30 वर्षीय सुरेंद्र करमाली की करंट लगने से मौत हो गई। घटना आज शनिवार की सुबह नौ बजे की है। सुरेंद्र करमाली नकवाटोली गांव का निवासी था। बताया जाता है कि घटना के समय वह हाइवा पर चढ़ा था, जहां बिजली के तार से उसका सिर सट गया। करंट लगते ही वह सड़क पर गिर गया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा मालिक ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,परंतु पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

error: Content is protected !!