Ranchi:मुहर्रम का चंदा दो नहीं तो बैंक्विट हॉल में तोड़फोड़ हो जाएगी तो मत कहना…चंदा मांगने वाले शख्स ने दी धमकी….मामला दर्ज ….

 

राँची।मुहर्रम के चंदा के नाम पर धमकी देने का एक और मामला सामने आया है। मामले को लेकर राँची के कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इससे पूर्व सोमवार को भी मुहर्रम का चंदा मांगने को लेकर एक दुकानदार से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मुहर्रम के नाम पर चंदा मांगने और चंदा नहीं देने पर धमकी दिए जाने का मामला कांके थाना क्षेत्र का हैम इस संबंध में सुनैना बैंक्विट हॉल के मैनेजर हेमंत झा के द्वारा कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया हैमहेमंत झा के अनुसार सोमवार देर शाम एक व्यक्ति उनके बैंक्विट हॉल पहुंचा और मुहर्रम का चंदा मांगने लगा।उस समय बैंक्विट हॉल में एक स्टाफ ही था, जिसने कहा कि अभी मालिक नहीं है उनके आने पर मुहर्रम का चंदा दिया जाएगा इतना सुनने के बाद चंदा मांगने आया अज्ञात व्यक्ति ने कर्मचारियों को कहा कि चंदा दे देना ही ज्यादा अच्छा होगा वरना अगर बैंक्विट हॉल में तोड़फोड़ हो गई तो उसकी जिम्मेवारी कोई नहीं लेगा। कर्मचारियों को धमकाने के बाद वह व्यक्ति वापस लौट गया।

चंदा नहीं मिलने पर धमकी देने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बैंक्विट हॉल के मैनेजर के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है। राँची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में बैंक्वेट हॉल के मैनेजर के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया। दर्ज मामले के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

बता दें मुहर्रम के चंदा को लेकर सोमवार को भी शहर के मेन रोड स्थित एक दुकानदार से मारपीट की गई थी। मामला सामने आने के बाद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पुलिस से ऐसी गुंडागर्दी को रोकने की अपील की थी। अब मंगलवार को यह दूसरा मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

error: Content is protected !!