Ranchi:सड़क दुघर्टना में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत…

 

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पलाण्डू के पास हुए सड़क दुघर्टना में घायल निवेदिता टोप्पो की मौत इलाज के क्रम में हो गई।वह डोरंडा बड़ा घाघरा निवासी सोमरा टोप्पो की बेटी थी एवं लॉ की पढ़ाई कर रही थी। वहीं एवं अन्य युवती अंशु मुंडा का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम पिकनिक मनाकर स्कूटी सवार को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं अंशु और निवेदिता को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया था।जहां इलाज के दौरान निवेदिता की मौत हो गई।