Ranchi:नौकरी नहीं मिलने से तनाव में युवती ने की आत्महत्या….
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत चाय बगान दुर्गा मंदिर गली में रहने वाली सीमा कुमारी (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सीमा रामप्रित पंडित की बेटी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा एवं शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने का बाद भी मनपसंद नौकरी नहीं मिलने से सीमा तनाव में रहती थी।सुबह वह उठकर दैनिक कार्यों को करने के बाद नाश्ता की।उसके बाद कमरे में चली गई।उन्हें लगा कि सीमा पढ़ाई कर रही होंगी।दिन के ग्यारह बजे अपने बेटे के कमरे में गईं तो देखा की स्टूल नहीं मिलने पर उन्हें शक हुआ।जब सीमा के कमरे में गया तो सीमा का कमरा अंदर से बंद कर रखा था।साबल की सहायता से दरवाजा तोड़ा तो देखा की सीमा का शव पंखा में दुपट्टा के सहारे लटका हुआ था।
इधर सूचने मिलने के बाद नामकुम पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नीचे उतारा।परिजनों में बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।