Ranchi:डीजे व बैंड की बुकिंग के नाम पर 8.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी,थाने में बार के मैनेजर ने दर्ज कराया केस

 

राँची।बरियातू थाना में बार एंड रेस्टोरेंट रुईन हाउस के प्रबंधक मनोज कुमार ने 31 दिसंबर की रात होने वाली पार्टी के लिए डीजे व बैंड की बुकिंग के नाम पर 8.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें गौरव शर्मा, शुभम कुमार और शम्मी शामिल है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिल्ली स्थित इवेंट गुरुज के मालिक गौरव शर्मा ने संपर्क किया। गौरव शर्मा ने कहा कि वह 31 दिसंबर 2024 को रुईन हाउस में इवेंट करना चाहते है। गौरव ने डीजे योगी को लाने की बात कही। डीजे योगी को लाने के लिए पौने तीन लाख रुपये में बात तय हुई। गौरव को 50 हजार रुपये एडवांस में दिया गया। कुछ दिनों के बाद आरोपी को 85 हजार रुपये और दिए गए। इसके अलावा गौरव शर्मा ने अन्य सामान्य कलाकारों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया। न्यू इयर पार्टी के लिए ऑल इंडिया परमिट बैंड को बुक करने की भी बात कही गई। बैंड की बुकिंग के लिए साढ़े चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ और गौरव को 50 हजार रुपये दिया गया। इसके अलावा दो लाख रुपये और नकद दिया गया। धीरे-धीरे आरोपी ने 8.80 लाख रुपए ले लिए और फर्जी पेमेंट व बुकिंग के दस्तावेज उन्हें भेज कर यह बताता रहा है डीजे व बैंड की बुकिंग हो गया। लेकिन बाद में उसने फोन ही उठाना बंद कर दिया। पैसा देने के बाद रुईन हाउस को लगा कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया।

error: Content is protected !!