Ranchi:25 लाख रुपये मांगे रंगदारी नहीं देने पर घर के बाहर फायरिंग,जांच में जुटी है पुलिस…

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के शालीमार बाग पुन्दाज निवासी सुभाष गुप्ता नामक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई,साथ ही घर पर फायरिंग भी की गई है। इस सम्बंध में सुभाष गुप्ता ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।सुभाष गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। बताया कि 22 मार्च 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को संगठन से बताया और 25 लाख रुपये की मांग की। सुभाष को लगा कि कोई मजाक कर रहा है, इसलिए उन्होंने उस समय पुलिस को सूचना नहीं दी।

सुभाष गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की रात 11.30 से 12.00 बजे के बीच उनके घर के बाहर एक स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की। गोली उनके गेट के बगल की दीवार पर लगी। कारतूस का खोखा दीवार के पास मिला। इसके बाद 26 अप्रैल को सुबह 11.40 बजे उनके मोबाइल नंबर एक और कॉल आया। कॉल दूसरे नम्बर से किया गया। कॉल करने वाले ने बीती रात की घटना का जिक्र किया और कहा कि उसने अपना लड़का भेजा था, लेकिन तुमने उससे मुलाकात नहीं की,तो तुम क्या चाहते हो। कहाँ मरना पसंद करोगे फिर से पूरे परिवार के बारे में बता कर ये कहा कि पैसा जल्द से जल्द हथियार खरीदने के लिए दे दो।बोला 25 लाख दे दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो।सुभाष गुप्ता ने पुलिस से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इधर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि सुभाष गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।।जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!