Ranchi:फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अगवा कर होटल में बनाया बंधक, मारपीट कर मांगे 6 लाख,एक गिरफ्तार
राँची।फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले राकेश कुमार को अगवा कर राँची में बंधक बना लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उनकी पत्नी सुनीता कुमारी से 6 लाख रुपये की मांग की। फिर डरा धमका कर एक लाख रूपए वसूल लिया।राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दर्ज मामले में बताया कि घटना 8 मार्च 2025 की है, जब राकेश काम के सिलसिले में राँची गए थे। 11 मार्च को दोपहर 3 बजे उनकी पत्नी को फोन आया। राकेश ने बताया कि उन्हें अगवा कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर 6 लाख रुपये नहीं मिले तो जान से मार देंगे। डरी-सहमी सुनीता ने रिश्तेदारों से मदद मांगी। काफी कोशिशों के बाद 1 लाख रुपये का इंतजाम हुआ। रात 9 बजे यह रकम राकेश के फोन-पे पर भेजी गई। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि पैसे मिलते ही राकेश को छोड़ देंगे। लेकिन उन्हें छोड़ा नहीं गया। पूरी रात बुरी तरह पीटा गया। सुनीता को जब लगा कि उनके पति की जान खतरे में है, तो वह राँची के लिए निकल पड़ीं। इस बीच कई बार फिरौती के लिए फोन आया। फोन पर राकेश की चीखें सुनाई दीं। किसी तरह राकेश ने बताया कि प्रकाश मिश्रा, घनश्याम चौधरी, ध्रुव कुमार, रणवीर कुमार सिंह और अमित कुमार राठौर समेत कुछ अन्य लोगों ने उन्हें और दो अन्य व्यक्तियों को अगवा किया है। पैसे नहीं देने पर बेरहमी से पीटा जा रहा है। जब सुनीता राँची पहुँचकर चुटिया पुलिस से पति और अन्य बंधकों को छुड़ाने की गुहार लगाई। जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर चुटिया थाना के दरोगा जितेंद्र कुमार मिश्रा दलबल के साथ होटल में छापेमारी की और उसके पति को बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में चुटिया थाना में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और फिरौती वसूली का केस दर्ज किया गया है।
मामले में चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकान्त ने बताया कि चुटिया थाना कांड संख्या- 60/25 दिनांक-12.03.2025 धारा- 140(2)/140(4)/308(2)/308(4) बी०एन०एस० जो अगवा कर मारपीट करने एवं गंभीर रूप से जख्मी कर पैसा वसूलने से संबंधित है के प्राथमिकी अभियुक्त घनश्याम चौधरी उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता शैलेंद्र चौधरी स्थाई पता -मनपोर, थाना- बेनीपट्टी, जिला मधुबनी (बिहार) वर्तमान पता – रानी रोड भूदा, थाना + जिला- धनबाद को गिरफ्तार कर दिनांक 13.03.2025 को जेल भेजा गया।बताया कि अपराधियों ने राकेश कुमार को ओवरब्रिज के पास राज स्वीट्स के पीछे द वेस्टियन पैलेस होटल में बंधक बनाकर रखा था।जब पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस की गाड़ी देखकर कई अपराधी भाग निकला लेकिन एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।उसके बाद होटल से राकेश कुमार को बरामद किया गया है।फरार अपराधियों की तलाश जारी है।