Ranchi:ट्रैक्टर पलटने से चालक सह मालिक की दबने से मौत

राँची।जिले के चान्हो प्रखंड की तरंगा पंचायत के हर्रा गांव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई।यह घटना शनिवार को दिन के 10 बजे की है। बताया जाता है कि मांडर थाना क्षेत्र के हेसल घुघरी निवासी एतवा उरांव (35 वर्ष) खेत की जुताई करने हर्रा गांव गया था। लौटने के दौरान रास्ता पतला होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और एतवा दब गया।स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर को सीधा कर दबे चालक को बाहर निकाला।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चान्हो पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर एतवा का ही था जिसे वह खुद चलाता था।

error: Content is protected !!