Ranchi:बेटी को छोड़ जा रही थी घर,स्कूटी सवार दो अपराधियों ने चेन छिनतई कर हुए फरार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एजी कॉलोनी कडरू के पास शनिवार को शाम 4.55 में दो स्कूटी सवार अपराधियों ने महिला गुंजन कुमारी का चेन छिनतई कर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुंजन कुमारी अपने घर से निकल पड़ोस में ही बेटी को छोड़ने के लिए गई थी। बेटी को छोड़ वापस घर आ रही थी। उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने पहले उनकी रेकी की। फिर एक अपराधी उनके पीछे गया, जबकि दूसरा स्कूटी खड़ा कर तैयार था। जैसे ही चेन छिनतई कर वह भागा दूसरा उसे स्कूटी पर बैठा भाग निकला। चेन की कीमत करीब 75 हजार रुपए थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!