Ranchi:पिस्टल दिखा कर ट्रक चालक से रूपये और मोबाईल की लूट,अपराधियों ने रिंगरोड में घटना को अंजाम दिया…

 

राँची।नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में रिंगरोड पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल दिखाकर ट्रक चालक से रुपए तथा मोबाइल लुटकर फरार हो गए। चालक ने खासीरदाग ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है।ट्रक चालक युक्तेश्वर महतो ने पुलिस को बताया कि वे प्रतिदिन के तरह शुक्रवार को अपने 407 ट्रक लेकर लालगुटुवा स्थित गोदाम में फॉर्चून रिफाइंड तेल लोड करने जा रहे थे। लगभग 12 बजे खरसीदाग में गाड़ी खड़ा कर आराम कर रहे थे तभी करीब 2 बजे एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक रामपुर ओर से पहुंचे।अचानक रिवाल्वर दिखा कर पॉकेट में रखे साढ़े आठ हजार रुपए नकद तथा मोबाइल लूट कर तुपुदाना की ओर फरार हो गए।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!