Ranchi:पीएलएफआई उग्रवादी एनकाउंटर मामले की सीआईडी जांच पूरी,मुठभेड़ सही पाया
राँची।राजधानी राँची के नगड़ी में पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ की जांच सीआईडी ने पूरी कर ली है। 22 दिसंबर 2020 को नगड़ी के सिंगपुर कटारी टोला में राँची पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में पीएलएफआई उग्रवादी पुनई उरांव उर्फ पुनित नाम का उग्रवादी मारा गया था। पुनित के परिजनों ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे। हालांकि डेढ़ साल तक चली जांच के बाद सीआईडी ने पाया है कि पुलिस मुठभेड़ सही थी। सीआईडी ने मामले में पुनित उर्फ पुनाई को मृत दिखाते हुए अंतिम प्रतिवेदन सत्य करार देते हुए समर्पित कर दिया है।
बता दें राँची पुलिस को 22 दिसंबर 2020 को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के चार पांच हथियारबंद उग्रवादी नगड़ी इलाके में भ्रमणशील हैं। सूचना मिलने के बाद एसएसपी की क्यूआरटी ने छापेमारी अभियान चलाया था।जैसे ही क्यूआरटी तीन चेटे जंगल के पास पहुँची पुनई के दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी जवानाें ने भी मार्चा संभाला और ताबड़ताेड़ फायरिंग की, पुलिस काे भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले, लेकिन पुनई उरांव के सिर में गाेली लगी और वह वहीं ढेर हाे गया।पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने पिस्टल और कार्बाइन बरामद किया था।इस मामले में धुर्वा के तत्कालीन थानेदार राजीव कुमार के बयान पर नगड़ी थाने में केस दर्ज की गई थी। बाद में केस को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया था।