Ranchi:सीआईडी के इंस्पेक्टर ने गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने का दर्ज कराया केस,जांच में जुटी है पुलिस…

 

–कोतवाली थाना में दर्ज केस में बताया सीआईडी की एसआईटी टीम जमीन से संबंधित मामलों की कर रही है जांच, उसी क्रम में मिले आवेदन पर जांच के लिए किया गया फोन तो दी गई धमकी

राँची।अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) टीम राँची ग्रामीण के इंस्पेक्टर सनोज कुमार के साथ गाली गलौज और सरकारी कार्य में जानबूझ कर बाधा डालने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर सनोज कुमार ने खुद कोतवाली थाना में अजय कुमार के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सीआईडी की एसआईटी टीम जमीन विवादों की जांच कर रही है। इसी क्रम में उन्हें ममता कुमारी का आवेदन जांच के लिए मिला है। उक्त आवेदन में लगे आरोपो की जांच के लिए उन्होंने डोरंडा साकेत नगर िनवासी अजय कुमार को फोन किया। आरोप है कि फोन करने पर दबंगता दिखाते हुए अजय कुमार ने उनके साथ गाली गलौज की। फिर कहा कि तुम पुलिस वाले जमीन दलाल हो। क्यों फोन करते हो। यह भी आरोप है कि अजय कुमार ने कहा कि उनका आदमी गवर्नर हाउस और सीएम हाउस में है। कुछ देर बाद उन्हें एक लैंड लाइन नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह गवर्नर हाउस से वह बोल रहा है। फिर इंस्पेक्टर सनोज कुमार को उसने धमकाया। उन्हें कहा गया कि आपको तेजी समाप्त कर देता हूं। इसके बाद सनोज कुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।