Ranchi:ट्रक का नंबर बदल कर 600 बोरी सीमेंट की चोरी,ट्रक और सीमेंट बरामद,एक गिरफ्तार
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना पुलिस ने ट्रक का नंबर बदल 600 बोरी सीमेंट चोरी मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपी सहित ट्रक और सीमेंट बरामद किया है।बताया गया कि पिछले महीने 12 अगस्त को सीमेंट लदा ट्रक को चोरी हो गई थी।इस मामले पहले 25 सितम्बर को ट्रक चालक जियाउद्दीन आंसारी को सिमरिया से गिरफ्तारी हुई थी।उसे जेल भेजा।उसके बाद एक और आरोपी निशांत कुमार,पिता अरविंद सिंह, लातेहार निवासी को गिरफ्तार किया है जिसे बुधवार को जेल भेजा गया है।वहीं मास्टर माइंड संतोष कुमार सिन्हा है।जिसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा हुआ है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बीते महीने 12 अगस्त को सिदरौल स्थित अंबुजा सीमेंट गोदाम से ट्रक में सीमेंट लादकर बरकाकाना स्थित सीमेंट दुकान में पहुंचाना था परंतु मुख्य आरोपी निशांत एवं संतोष ने ट्रक का नंबर बदलकर गोदाम से सीमेंट लोड कर बाहर बेच दिया।जब सीमेंट बरकाकाना नहीं पहुँचा तो बरकाकाना निवासी पवन साव ने 18 अगस्त को नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की।जांच में पता चला कि ट्रक से सीमेंट बेचने वाले संतोष और निशांत ने पतरातू में बेचा है।उसके बाद पुलिस ने ट्रक को पतरातु से एवं 600 बोरा सीमेंट भी जब्त कर लिया था।और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी।उसके बाद चालक को गिरफ़्तार किया।वहीं दूसरा आरोपी निशांत को मंगलवार को गिरफ्तार किया।तीसरा आरोपी संतोष ट्रक मालिक है एवं गायत्री ट्रांसपोर्ट के अंदर काम करता है।
बताया जा रहा है सीमेंट गायब कराने में मुख्य आरोपी संतोष कुमार सिन्हा है जो गिद्दी इलाके का रहने वाला है लेकिन वर्तमान कांके में एरिया में रहता है।फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा हुआ है।