Ranchi:महिला और दो बच्चे के जले हुए शव की हुई पहचान…पुलिस को शक है कि पति ने हत्या की है !

राँची।जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र स्थित बरदा जंगल से एक महिला और उसके दो बच्चे का जला हुआ शव बरामद हुआ था।तीनों ही शवों की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है। बरामद शव रामगढ़ जिले के बासल के रहने वाले विजेंद्र राम की पत्नी और दो बच्चों का है। एक महिला और दो बच्चों की हत्या के बाद शव जलाने की सूचना मीडिया में चलने के बाद विजेंद्र रामगढ़ से ठाकुर गांव थाना पहुंचा।उसने अपनी पत्नी के दांतों को देखकर उसकी पहचान की।जिन तीन लोगों का शव बरामद किया गया है उनमें 25 वर्षीय ममता देवी जो विजेंद्र की पत्नी है।वहीं 8 वर्षीय आर्यन और 4 वर्षीय यशराज विजेंद्र के बेटे हैं।

पत्नी के लापता होने को लेकर शिकायत दर्ज कराया था

विजेंद्र ने पुलिस को बताया है कि वह महाराष्ट्र में नौकरी करता है। दो अप्रैल को राँची लौटा था।राँची में एक दिन रहने के बाद वह रामगढ़ तीन अप्रैल को पहुंचा तो उसे यह पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चे गायब हैं,जिसके बाद उसने उनके गुमशुदगी से संबंधित मामला बासल थाने में दर्ज करवाया था।वहीं पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में विजेंद्र का भी हाथ हो सकता है। हालांकि विजेंद्र से अब तक इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।विजेंद्र ने पुलिस को यह बताया है कि घर पहुंचने पर उसकी मां ने यह बताया कि उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ गायब है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटा है।

error: Content is protected !!