Ranchi:बाइक पेड़ से टकराया,बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चौड़ा चौक के पास तेज रफ्तार में एक बाइक पेड़ से टकरा गया।जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल पाहन (30वर्ष) मांडर के तिगोई अंबाटोली का निवासी के रूप में हुई।यह घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है। बताया जा रहा है कि अनिल अकेले बाइक से चान्हो की ओर जा रहा था।इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।सूचना मिलने के बाद चान्हो पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

error: Content is protected !!