#RANCHI:अय्याश है सिकंदर गद्दी,जेवर चुराने के बाद सोनागाछी में जाकर करता था मौज़,हिंदपीढ़ी की महिला है इसकी राजदार..
रोहित सिंह
राँची।करोड़ों के जेवरात और नगदी चोरी करने वाला कुख्यात शातिर चोर सिकंदर गद्दी एक नंबर का है अय्याश है। वह जब जब चोरी की घटना को अंजाम देता था उसके बाद पुलिस से बचने के लिए राँची से भागकर कोलकाता सोनागाछी चला जाता था। वह ऐश मौज करने के बाद और कुछ दिन रहने के बाद फिर वापस राँची आ जाता था। सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जब पुलिस ने सिकंदर गद्दी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने पूछताछ की तब सिकंदर गद्दी ने बताया कि उसके सभी राज एक महिला जानती है, जो हिंदपीढ़ी के नाला रोड में रहती है। उक्त महिला का नाम आयशा खातून है जब जब सिकंदर गद्दी चोरी करता है वह आपने जेवरात आयशा खातून को ही रखने के लिए देता था। आयशा खातून के कहने पर ही वह चोरी करने के बाद कोलकाता जाता था। एक ही दिन में 11 घरों में चोरी करने के बाद आयशा खातून के कहने पर ही वह पहले कोलकाता फिर मुंबई भी भागा था। मुंबई से राँची भी वह आयशा खातून के कहने के बाद ही लौट रहा था। लेकिन इस बार वह अपने राजदार आयशा खातून के पास ना पहुंचकर रांची पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब राँची पुलिस उसके राजदार आयशा खातून को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है ताकि उसके पास से पुलिस उन जरूरतों को बरामद कर सके जिसे उसने चोरी की थी।
हीरे और सोने के जेवरात करता था चोरी नगदी लेकर जाता था कोलकाता
सिकंदर गद्दी ने बताया कि वह किसी भी घर के दरवाजे को चुटकियों में तोड़ देता था। दरवाजा तोड़ने के बाद वह उस घर में सिर्फ सोने और हीरे के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ करता था। ज़ेवरात को वह अपने राजदारर आयशा खातून को दे देता था वही नगदी लेकर वह कोलकाता सोनागाछी चला जाता था। ताकि वह पुलिस से बच सके। रांची में उसने डोरंडा चुटिया और अरगोड़ा इन तीन थाना क्षेत्रों में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चुटिया में तो उसने हीरे के जेवरात भी काफी मात्रा में चोरी किए थे। वही बरियातू थाना क्षेत्र से भी वह कई बार चोरी कर चुका है और जेल भी जा चुका है।पुलिस को सिकंदर गद्दी ने पूछताछ में उन दुकानदारों का नाम भी बताया है जो चोरी के जेवरात खपाता था।दुकनादर सभी राँची के ही हैं जो चोरी के जेवरात खरीदता है।