Ranchi:घर के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची को जबरन उठा गलत मंशा से अपने कमरे में ले गया…आरोपी गिरफ्तार

 

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची को गलत करने की मंशा से उसे जबरन उठा कर अपने कमरे में ले जाने वाले आरोपी उपेश कुमार को चुटिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की उम्र 25 साल है। उसके विरुद्ध चुटिया थाना में एक फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उपेश कुमार घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को जबरन उठा कर अपने कमरे में ले गया था। दरवाजा बंद कर वह गलत करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान बच्ची शोर मचाने लगी। बच्ची की माँ उसे ढूंढते हुए इधर उधर खोजने लगी तो पता चला कि उपेश कुमार उसे उठा कर अपने कमरे में ले गया है। जब बच्ची की माँ उसके कमरे में पहुंची तो पाया कि उपेश वहां उसके साथ गलत करने की कोशिश कर रहा था। बच्ची रो रही थी। अगर बच्ची की माँ समय पर नहीं पहुंचती तो वह उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी कर सकता था। इसके बाद मामला थाना पहुंचा और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी चुटिया में किराए के घर में अपने पिता के साथ रहता है।मूलरूप से सरायकेला जिले के निवासी है।

error: Content is protected !!