Ranchi:टायर कारोबारी की हत्या से आक्रोश,व्यवसायियों ने अपर बाजार में बंद की अपनी दुकानें…
राँची।राजधानी राँची के टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की हत्या को लेकर टायर कारोबारी में बेहद आक्रोश है। गुरुवार रात को उनकी मौत के बाद शुक्रवार को राँची के अपर बाजार स्थित सभी टायर की दुकानों को कारोबारियों ने खुद ही बंद कर दी।राँची टायर डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में राजधानी की सभी टायर दुकानों को बंद कर दिया गया।बता दें बीते सोमवार को टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई थी।इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम उनकी मौत हो गई। गोपाल की मौत से आक्रोशित टायर डीलर एसोसिएशन के संगठन के अंतर्गत आने वाले सभी दुकानों को स्वतः बंद रहीं।राँची टायर डीलर एसोसिएशन के सेक्रेटरी पंकज जैन ने बताया कि हमारे साथी गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके विरोध स्वरूप हमने अपनी सारी दुकानें बंद रखी हैं।इसके साथ ही प्रशासन से यह मांग की गई है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।राँची के कोतवाली थाना के ठीक सामने वंश इंटरप्राइजेज नाम की टायर की दुकान मारे गए कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की थी।गोपाल के हथियारों का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है।यही वजह है कि कारोबारी इस मामले को लेकर बेहद आक्रोशित हैं।पुलिस गोपाल श्रीवास्तव को गोली मारकर हत्या करने के मामले में जांच में जुटी हुई हैम लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नही लग पायी हैमपुलिस की प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी के कारण ही हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है। पुलिस को अपने जांच में यह पता चला है कि गोपाल का एक युवक के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।पुलिस को आशंका है कि उसी युवक ने गोपाल पर गोली चलायी है। मामले में सुखदेवनगर थाना में गोपाल की पत्नी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।