Ranchi:कोर्ट के लिपिक के पास आया अज्ञात कॉल,फोन करने वाले ने मांगी ऐसी जानकारी की लिपिक ने थाना में मामला दर्ज कराया है,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।झारखण्ड के राँची सिविल कोर्ट के एक न्यायिक दंडाधिकारी के लिपिक को बीते गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक दूसरे न्यायिक दंडाधिकारी के बारे में जानकारी लेना चाह रहा था।मिली जानकारी अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति लिपिक से न्यायिक दंडाधिकारी के राँची से डालटनगंज बदली होने के सम्बंध में और उनके डाल्टनगंज आवागमन की सूचना प्राप्त करना चाह रहा था।लिपिक ने जब फोन करने वाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तो उधर से कहा मैं व्यवहार न्यायालय डाल्टनगंज वीडियो कांफ्रेसिंग में पदस्थापित हूँ।उनसे जब नाम पूछा गया तो फोन काट दिया।इसकी जानकारी लिपिक ने पीठासीन पदाधिकारी को तुरन्त सूचित किया।उसके बाद फोन किये नम्बर पर बार बार फोन किया गया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला।इधर इस तरह अज्ञात कॉल करके इस तरह आने जाने की जानकारी लेने को गम्भीरता से लेते हुए लिपिक ने शुक्रवार 3 सितम्बर को कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।इधर पुलिस भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।पुलिस ने बताया कि कॉल किये नम्बर का ट्रू कॉलर में स्पेम लिखा हुआ आ रहा है।पुलिस की टीम जांच में लगी है।कोर्ट से जुड़ा मामला है इसलिए पुलिस भी गम्भीरता जांच करने में जुटी है।

error: Content is protected !!