Ranchi:मॉरिशस में एमबीबीएस में दाखिला के नाम पर 49 लाख लेने व धमका कर पैसे वसूलने का आरोप,केस दर्ज,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार ने एसएसआर मेडिकल कॉलेज मॉरिशस के चेयरमैन रूद्र प्रताप नारायण सिंह और सचिव रंजीत कौर के विरुद्ध एमबीबीएस में एडमिशन के नाम 49 लाख रुपए लेने और डरा धमका कर उनके बेटे को कॉलेज छोड़ने के लिए मजबूर करने की प्राथमिकी अरगोड़ा थाना में दर्ज कराई है। आरोप है कि उनके भ्रामक विज्ञापन को देख उन्होंने अपने बेटे का एडमिशन उक्त कॉलेज में एमबीबीएस में कराया। लेकिन षडयंत्र के तहत वहां कुछ छात्रों के साथ वहां हुटिंग की जाती है। इस वह से उनकी पढ़ाई बाधित होती है। ऐसे छात्रों को प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा के पूर्व ही असफल घोषित कर दिया जाता है। फिर उनसे मोटी राशि वसूली का खेल शुरू किया जाता है। अब तक उनसे भी 49 लाख 63 हजार रुपए वसूल किए जा चुके है। अब उनके बेटे से और पैसे मांगे जा रहे है। पैसे नहीं देने पर कॉलेज छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ताकि मोटी रकम की उगाही की जा सके।