लोहरदगा में कल्याण विभाग के क्लर्क को 50 हजार घूस लेते राँची एसीबी की टीम ने दबोचा…
लोहरदगा।झारखण्ड में लोहरदगा जिले में एसीबी की टीम में बड़ी कार्रवाई की है। कल्याण विभाग के क्लर्क को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोहरदगा में भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई समाहरणालय परिसर स्थित कल्याण विभाग के कार्यालय में की गई।
एसीबी के अनुसार किस्को प्रखंड के चरहू गांव में कब्रिस्तान की चहारदीवारी को लेकर 24 लाख 98 हजार रुपये की योजना पर काम चल रहा है। कल्याण विभाग के क्लर्क राजेंद्र उरांव ने योजना मद में राशि भुगतान को लेकर लाभुक से 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।इस बात की शिकायत एसीबी की टीम से की गई थी। एसीबी की टीम ने मामले में जांच की।जांच में सत्यता पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को लोहरदगा कल्याण विभाग कार्यालय में क्लर्क राजेंद्र उरांव को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ राँची ले गई।एसीबी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर एसीबी राँची में कांड संख्या 12/24 में मामला दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि राँची एसीबी कार्यालय ने की है।इस संबंध में एसीबी की ओर से मीडिया को प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी भी दी गई है।राँची एसीबी ने साल 2024 में यह 11वां ट्रैप किया है।
लोहरदगा में एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है।गुरुवार को कल्याण विभाग के बड़ा बाबू को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।हाल के समय में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी और एक निजी अस्पताल के कर्मचारी, एक राजस्व कर्मचारी और एक प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।