Ranchi:शराब घोटाले मामले में एसीबी ने आज फिर तीन लोगों को किया गिरफ्तार…अबतक आईएएस अधिकारी सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई..

राँची।झारखण्ड में शराब घोटाला मामले में एसीबी ने तीन और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लोगों में जेएसबीसीएल के जीएम वित्त सुधीर कुमार दास,पूर्व सीएम ऑपरेशन सह पूर्व जीएम वित्त सुधीर कुमार और नीरज सिंह शामिल हैं।कई घंटे पूछताछ के बाद एसीबी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि झारखण्ड में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आईएएस विनय कुमार चौबे और जॉइंट सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह को कल गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।विनय कुमार चौबे पर आरोप लगा है कि इन्होंने पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया।इन अधिकारियों ने सरकार के साथ जालसाजी कर लगभग 38 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में एसीबी को पर्याप्त साक्ष्य मिला है जिसके बाद इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!