Ranchi:करीब 6 दर्जन मामलों में फरार,10 लाख का इनामी कुख्यात उग्रवादी तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप पुलिस के हत्थे चढ़ा…
राँची।झारखण्ड के 10 लाख का इनामी और 68 कांडों में फरार चल रहे कुख्यात उग्रवादी तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप एवं सूरज गोप उर्फ कोका को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया।बताया गया कि एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल दस्ता और अनगड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।अनगड़ा थाना क्षेत्र के जिदू गांव से दस लाख के इनामी तिलकेश्वर गोप और सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक राइफल, दो 303 बोर की देसी बन्दूक,10 गोली,कई मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।गिरफ्तार उग्रवादी तिलकेश्वर गोप उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का रीजनल कमांडर है।उसपर झारखण्ड सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।तिलकेश्वर गोप पर राँची, खूंटी, गुमला, चाईबासा, हजारीबाग और सिमडेगा जिले में कुल 68 मामले दर्ज हैं। तिलकेश्वर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का बेहद करीबी है। ये झारखण्ड के राँची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और चाईबासा जिलों में आतंक का पर्याय बना हुआ था। चारों जिलों की पुलिस उसे गिरफ्तार करने का लंबे समय से प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि तिलकेश्वर राँची के अनगड़ा इलाका में है।जहां बड़ी घटना को अंजाम देने अनगड़ा के जिदू गांव के जंगल में पहुंचा है।सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित हुई। जिसने तिलकेश्वर गोप और उसके साथ सूरज गोप को मौके से दबोच लिया।अन्य की उग्रवादी भागने में कामयाब हुआ।