Ranchi:कार और बाइक के बीच हुए टक्कर,तू तू मैं मैं के बाद एक युवक ने गोली चला दी,एक घायल,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है
राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र में कार और बाइक के बीच हुए टक्कर को लेकर विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। यह मामला बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार में हुई है.जहां बुधवार की रात बाइक और कार के बीच हुए टक्कर में विवाद इतना बढ़ गया की कार सवार युवक के द्वारा बुलाए गए युवकों ने गोली चला दी।जिसमें मनीष नाम के युवक के हाथ में गोली लग गई. घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है
बताया जा रहा है कि बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार के पास एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों के द्वारा अपने अपने लड़के को मौके पर बुला लिया गया. इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जिसमे एक युवक घायल हो गया।