Ranchi:दोस्तो के साथ पत्थर खदान में नहाने गया 12 साल का बच्चा डूबा,हुई मौत,पुलिस घटना स्थल पर झांकने भी नहीं गए

राँची।खरसीदाग ओपी क्षेत्र स्थित चंदाघासी में एक पत्थर खदान में भरे पानी में नहाने के क्रम में 12 साल का बच्चा अंकित कुमार डूब गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने शव को खदान से बहार निकाला। लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो गई थी। परिजन बच्चे को लेकर घर पहुंचे।अकिंत दूसरी कक्षा का छात्र था। वह अपने तीन दोस्तो के साथ शनिवार की सुबह खदान में नहाने गया था। घटना के बाद अंकित के घर में उसकी माँ का रो रोकर हाल बेहाल था। अंकित के पिता बंगलुरू में रहते है और मेस में काम करते है। वे राँची के लिए चल दिए है। घटना के बाद पुलिस के घटना स्थल पर नहीं पहुंचे से स्थानीय लोगो में रोष देखा गया। घटना स्थल पर सीमांकन को लेकर एयरपोर्ट थाना व खरसीदाग ओपी के बीच तालमेल नहीं बन सका। इस वजह से कोई भी थाना घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। परिजन खुद ही कुछ देर बाद खरसीदार ओपी में जाकर लिखित जानकारी दी।

स्थानीय लोगो की उमड़ी भीड़, कहा अवैध रूप से अब भी होता है खनन

इधर बच्चे की मौत के बाद चंदाघासी स्थित मृतक बच्चे के घर पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगो का कहना था कि स्कूल के समीप खदान है। इसलिए बच्चे अक्सर खदान में चले जाते है। कई बार उक्त खादान में ऐसी घटना हो चुकी है। लेकिन हर बार मामला दब जाता है। खदान में जब पानी कम रहता है तो उसमें से अवैध खनन होता रहता है। इधर घटना के बाद खरसीदाग ओपी में परिजनों ने सूचना दी कि उनके बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। 

error: Content is protected !!