रामगढ़ पुलिस ने लौटाए एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल,खोए हुए फोन पाकर लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन को रामगढ़ पुलिस ने बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिया है। जिससे मोबाइल धारकों में खुशी देखी गई। इस दौरान लोगों ने रामगढ़ पुलिस और एसपी अजय कुमार को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर एक मोबाइल धारक तनीषा सिन्हा ने बताया कि उसका मोबाइल गिर गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी।अचानक पुलिस की ओर से फोन कर यह बताया गया कि उनका मोबाइल मिल गया है। प्रमाण देकर आकर ले जाएं।यह बात सुनने के बाद काफी खुशी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य से जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है।उन्हें उम्मीद नहीं था कि उनका खोया हुआ मोबाइल मिल सकता है।

वहीं मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि लगातार मोबाइल गुम होने की सूचना मिल रही थी।मोबाइल ढूंढने के लिए टेक्निकल टीम को लगाया गया था।उन्होंने कहा कि कभी किसी का मोबाइल तुरंत मिल जाता है और कभी वह मोबाइल ऑन नहीं होता है। जिसके कारण मोबाइल मिलने में कठिनाई होती है, लेकिन जिले की टेक्निकल टीम द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जाती है और इसी कड़ी में विभिन्न थाने क्षेत्र में गुम हुए 21 मोबाइल को ढूंढ कर उनके असली मालिक को सौंपा गया है।

एसपी ने बताया कि तकनीकी शाखा के पदाधिकारी/पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी थानों से मोबाईल गुम होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तकनीकी अनुसंधान किया गया। तकनीकी अनुसंधान करने पर कुल 21 मोबाईल को उपयोग में पाया गया। उपयोग में पाये गये मोबाईल का टावर लोकेशन निकाले जाने पर सभी मोबाईल अलग-अलग क्षेत्र में तथा कुछ मोबाईल रामगढ़ जिला के बाहर भी पाया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा मोबाईल की बरामदगी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रामगढ़ जिले में और रामगढ़ जिला के बाहर राँची, हजारीबाग, बोकारो जाकर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी किया गया जिसमें वर्ष 2023 के 07, 2024 के 06, 2025 के 08 कुल 21 मोबाईल को बरामद किया गया है।

एसपी के द्वारा बरामद किये गये कुल 21 (वर्ष 2023-07, 2024-06, 2025-08) मोबाईल के धारकों को आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में बुलाया गया, जिसमें से 15 मोबाईल के धारक उपस्थित हुये, जिन्हें पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा स्वयं मोबाईल सुपूर्द किया गया।

मोबाईल धारक का नाम जिन्हें मोबाईल सुपूर्द किया गया :-

1.सुनैना कुमारी, पति-राजिव कुमार महतो, सा0-जयंती बेड़ा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़।
2.रामप्रसाद महथा, पिता-जेठु महतो, सा0-हेमंतपुर, थाना-गोला, जिला-रामगढ़।
3.विकास कुमार ठाकुर, पिता-लालचंद ठाकुर, सा0-सौदागर मोहल्ला, थाना$जिला-रामगढ़।
4.जफर अली, पिता-ईशाक अंसारी, सा0-बंदा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़।
5.उषा देवी, पति-लालचंद महथा, सा0-कुम्हरदगा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़।
6.गोपाल महतो, पे0-डोमन महतो, सा0-रकुवा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़।
7.मनिषा कुमारी, पति-बबलु कुमार मुण्डा, सा0-न्यु क्लॉनी कोर्रा, थाना-कोर्रा, जिला-हजारीबाग।
8.ईश्वर प्रसाद, पिता-नागेश्वर प्रसाद, सा0-परेज, पो0-बंजी, थाना-माण्डु (बे0वो0) रामगढ़।
9.सुमन कुमार, क्वाटर नं0-एफ0जी0/184 हनुमानगढ़ी, पी0टी0एस0 पतरातू, जिला-रामगढ़।
10.अभिषेक कुमार, सा0-रामरतन हाई स्कूल के पीछे, धोरी बस्ती, राजी जी नगर, फुसरो।
11.सुशील कुमार मुण्डा, पिता-ईश्वर मुण्डा, सा0-ईरबा, ऑरमांझी, राँची।
12.तनीषा सिन्हा, घाटो, रामगढ़।
13.रंजीत नायक, पिता-नकुल नायक, सा0-छतर माण्डु, थाना$जिला-रामगढ़।
14.अमर नाथ वर्मा, पे0-दुर्याधन साव, बी 29/127 नियर सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा, प्रोजेक्ट, रामगढ़।
15.राहुल कुमार, पे0-नरेश कुमार सा0-बड़की पोना, थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़।

वहीं,रामगढ़ एसपी ने बताया कि जिले में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) डायल 112 में सहायता के लिए अब तक रामगढ़ पुलिस पीड़ित को सहायता पहुंचने में सबसे आगे है। करीब 16 मिनट के अंदर डायल 112 में फोन करने वाले को सहायता प्रदान कर दी जा रही है।

गौरतलब हो कि कई बार जाने-अनजाने में और लापरवाही के कारण लोगों के मोबाइल खो जाते हैं। साथ ही चोर गिरोह के द्वारा मोबाइल चोरी कर ली जाती है।जिसके बाद लोग परेशान होकर पुलिस से शिकायत करते हैं।शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया जाता है। मोबाइल का पता चलने पर पुलिस तकनीकी रूप से मदद लेकर गुम या चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारक को मोबाइल सुपुर्द कर देती है।

error: Content is protected !!