रामगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ युवक को दबोचा…

राँची।झारखण्ड के रामगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार।एसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार की सुबह समय-03.50 बजे मे एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पतरातू थाना से पश्चिम करीब 01 कि0मी0 की दूरी पर तिलैयाटांड़ के आस पास एक व्यक्ति को हिरो पैशन प्रो0 मोटरसाईकिल नं0 JH02Z5198 पर अवैध आर्म्स के साथ देखा गया है, जो कुछ देर में अपने मोटरसाईकिल से तिलैयाटांड़ से पी0टी0पी0एस0 हाँस्पिटल की ओर जाने वाला है। एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा पतरातू थाना स्थित तिलैयाटांड में अलग-अलग टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक काला रगं का हिरो पैशन प्रो0 मोटरसाईकिल नं0 JH02Z5198 के चालक पुलिस को देख कर मोटरसाईकिल को तेजी से भगाने लगे, जिसका पीछा कर मोटरसाईकिल को पकड़ा गया तथा चालक का नाम-पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम-पता अंशुमन कुमार, उम्र-करीब 27 वर्ष, पिता-शंभु ठाकुर, सा0-न्यू मार्केट पी0टी0पी0एस0, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ बताया गया तथा चालक का तलासी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ, जिस संबंध में चालक से वैध कागजात की माॅंग करने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबध में पतरातु थाना काण्ड सं0 – 274/2024 दिनांक 03.11.2024 धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:

1.अंशुमन कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता-शंभु ठाकुर , सा0-न्यू मार्केट पी0टी0पी0एस0, थाना, पतरातु , जिला-रामगढ़।

बरामद समानों की विवरणी:-
1.0.315 बोर का एक लोडेड देशी कट्टा
2.एक मोटोरोला कम्पनी का एंडरॉईड मोबाईल फोन (हल्का ब्राउन रंग का )
3.एक काला रंग हिरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं0- श्रभ् 0र्2 5198

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम –

1.श्री पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू।
2.पु0नि0 योगेन्द्र सिंह , पुलिस निरीक्षक , पतरातू अंचल ।
3.पु0अ0नि0 शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पतरातू ।
4.स0अ0नि0 अर्जुन ठाकुर , पतरातू थाना।
5.पतरातु थाना सशस्त्र बल के जवान।

error: Content is protected !!