रामगढ़:अपराधियों ने फायरिंग कर काम बंद करने की दी चेतावनी, दहशत

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित गोला-चारु पथ के बरियातू के समीप शनिवार दोपहर में आपराधिक गैंग ने पांच राउंड फायरिंग की।इस दौरान अपराधियों ने भारतमाला परियोजना में काम करने वाले कर्मियों को काम बंद करने की चेतावनी दी।गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है। सूचना मिलने के बाद गोला एवं रजरप्पा पुलिस ने लोगों से जानकारी ली।पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है।बताया जाता है कि दो अपराधी एक बाइक से आये थे।गोलीबारी करने के बाद अपराधी राँची की ओर भागने में सफल रहे।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पांच राउंड गोली चली है, लेकिन अपराधियों ने किसी गैंग का नाम नहीं लिया।विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो भारतमाला परियोजना में काम करने वाली कंपनी से आपराधिक गैंग ने रंगदारी की मांग की थी।कंपनी द्वारा पैसा नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।गौरतलब हो कि 13 दिसंबर को पूरबडीह जंगल के पास से मिस फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया था।उसने अपने आपको लातेहार क्षेत्र के राहुल सिंह नामक गैंग का सदस्य बताया था।पुलिस ने घायल अपराधी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की निगरानी में गोली लगे अपराधी के इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।