रामगढ़:ट्रक लूट कर भाग रहा था,पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को दबोचा,ट्रक बरामद..दो अपराधी बाइक छोड़कर फरार..

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ पुलिस ने ट्रक लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड में हुई इस घटना में तीन अपराधियों ने ट्रक चालक को निशाना बनाया था।घटना शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे की है। ट्रक चालक रियाज अंसारी (54) किराए के मकान में सो रहे थे। तभी तीन अपराधी पिस्तौल लेकर छत से घर में घुसे। उन्होंने रियाज की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें उनके ट्रक के पास ले गए। अपराधियों ने डराकर ट्रक का जीपीएस निकलवाया। साथ ही मोबाइल फोन और 2100 रुपए भी छीन लिए।अपराधी रियाज को हाथ बांधकर ट्रक में ले गए। डाडीडीह स्थित आरोही ढाबा से आगे एक किलोमीटर दूर उन्हें उतार दिया। दो बदमाश उन पर निगरानी रखने लगे और आधे घंटे बाद छोड़कर चले गए।

रियाज अंसारी अपने किराये के मकान में वापस आये तथा किरायेदार के मोबाईल से अपने मालिक को फोन कर सूचना दिये। घटना की सूचना मिलने पर पतरातु थाना प्रभारी के द्वारा एसपी अजय कुमार को सूचित किया गया।एसपी ने तुंरत अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुचे तथा रियाज अंसारी से घटना की जानकारी ली। रियाज अंसारी के द्वारा बताये गये दिशा में ट्रक का पिछा करने लगे, काफी दूर पिछा करने के बाद पिपरवार थानान्तर्गत छलटा पूल के पास ट्रक पंजीयन संख्या-JH19A3611 को सुबह 4ः35 बजे करीब पकड़ा गया, जिसमें सवार 03 लोगों में से 02 लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले एवं 01 व्यक्ति को पकड़ा गया,जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयुष कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता-राजेश महतो, ग्राम-रोचाप, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ बताया इसके द्वारा आगे बताया गया कि 02 व्यक्ति ट्रक के आगे ग्लैमर मोटरसाईकिल नं0- JH02M9134 से रैकी कर रहे है। उक्त सूचना पर रैकी कर रहे मोटरसाईकिल का पिछा किया गया, जो पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल छोड़ कर अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। इस संबंध में पतरातू थाना काण्ड सं0-53/25, दिनांक-01.03.2025, धारा-310(2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!