राजस्थान:भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत,7 घायल,ट्रेलर और जीप में आमने सामने टक्कर हुई है
नागौर।राजस्थान के नागौर में मंगलवार सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया,जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।बताया जा रहा है कि हादसा श्रीबालाजी के पास हुआ है,जहां ट्रेलर और जीप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह एक ट्रेलर ने तूफान जीप को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।हादसे में घायल हुए 7 लोगों को नोखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप से शवों को निकाला और सड़क पर लेटाया। बताया जा रहा है कि सभी लोग मध्य प्रदेश के सजनखेड़वा दौलतपुर के रहने वाले थे. ये लोग बीकानेर से रामदेवरा जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही ये दर्दनाक हादसा हो गया।