प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गिरिडीह में जनसभा:कोडरमा लोकसभा,गिरिडीह लोकसभा और गांडेय विधानसभा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की,कहा- देशहित में बनाएं मजबूत सरकार…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका।इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं।बीजेपी सरकार ने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगायी। उन्हें चुनौतियों को टालना नहीं, बल्कि टकराना आता है।जब देश में मजबूत सरकार होती है, तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है। देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है, तो वो देश को भी कमजोर कर देती है।ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती।वे मंगलवार को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र की पेशम पंचायत के अड़वारा मैदान में महाविजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण समेत अन्य बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है। मैंने लाल किले से कहा था कि भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं तुष्टिकरण से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा।उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा। ये पैसे आपके हैं। इन पैसों के मालिक आप सब हैं।कोई भी व्यक्ति चोरी-लूट नहीं कर सकता है।मैं इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।इसलिए ये नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे किसी राजघराने में पैदा नहीं हुए हैं।किसी शाही परिवार में भी उनका जन्म नहीं हुआ है। न ही उनके पिता किसी गांव के प्रधान तक बने हैं।उनके घर में कोई चुनाव तक नहीं लड़ा। वे एक गरीब की मां के बेटे हैं। मैं चाय बेचते-बेचते यहां ​तक पहुंचा हूं आपने मुझे यहां तक पहुंचाया है। माएं-बहनें हर परिवार की बेहतरीन प्रबंधक होती हैं। देश उनके इस कौशल के सदुपयोग के बिना विकसित नहीं हो सकता। इनकी सुविधा और समृद्धि के लिए हर योजना बनायी जा रही है।उन्होंने गरीबी देखी है। तकलीफें झेली हैं। उन तकलीफों से देश के गरीबों को मुक्त कराना चाहता हूं। वंचितों को वरीयता ही उनका मंत्र है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा की सरकार ने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, मोदी को टकराना आता है। जब हौसला फौलादी हो, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लगती है। आज पूरे देश में अगला नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है और मैं कोडरमा की इस धरती से सभी देशवासियों को गारंटी दे रहा हूं कि आतंक हो या फिर नक्सलवाद मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है। मोदी झारखण्ड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगी। पूरी आदिवासी बेल्ट नक्सलवाद से मुक्त होगी ये मोदी की गारंटी है।’

प्रधानमंत्री ने कश्मीर में हुई शानदार वोटिंग का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस पूरे चुनाव में अगर कोई मुझसे से पूछे कि मोदी जी सबसे संतोषजनक बात आपको क्या लगी? तो मैं कहूंगा कि कल श्रीनगर में जो मतदान हुआ है, लोकतंत्र के प्रति जिस प्रकार से श्रद्धा व्यक्त की गई है, भारत के संविधान के प्रति जो मुहर लगाई गई है, दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव को उत्सव था और इतना भारी मतदान हुआ। लोग कह रहे थे कि ये धारा 370 जाने के कारण ये संभव हुआ है, मोदी के आने के बाद ये संभव हुआ है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं न ही किसी शाही परिवार में पैदा हुआ हूं और न ही मेरे पिता किसी गांव के प्रधान तक बने हैं, मेरे घर में कोई चुनाव तक नहीं लड़ा है। मैं एक गरीब का मां का बेटा हूं। मैं चाय बेचते- बेचते यहां तक पहुंचा हूं और आपने यहां पहुंचाया है। मैंने गरीबी देखी है और जो तकलीफें मैंने झेली हैं, मैं उन तकलीफों से देश के गरीबों को मुक्त कराना चाहता हूं। इसलिए मोदी का मंत्र है- वंचितों को वरीयता। जिन्हें पहले पूछा तक नहीं जाता था, मोदी ने उन्हें पूजा है।’

आगे पीएम ने कहा, ‘मैंने लाल किले से कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। JMM-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी- गठबंधन, इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है। मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद भी उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा। ये पैसे आपके हैं, इन पैसों के मालिक आप हैं। कोई चोरी-लूट नहीं कर सकता है। मोदी इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं।’

पीएम ने कहा, ‘झारखण्ड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो रहा है, हमारे आराध्यों की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं, जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिये झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं। झारखण्ड सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। इन घुसपैठियों में राज्य में हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा कर दिया है।’

error: Content is protected !!