एसीबी में पदस्थापित किए गए 16 पुलिसकर्मियों का पोस्टिंग हुआ रद्द…

 

राँची।झारखण्ड एसीबी में पदस्थापित किए गए 16 पुलिसकर्मियों का पोस्टिंग रद्द कर दिया गया डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश के बाद इसको लेकर डीआईजी कार्मिक ने पोस्टिंग रद्द करने से संबंधित आदेश जारी किया है गौरतलब हैं कि एसीबी में कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले पुलिसकर्मियों को एसीबी में पदस्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद 22 अगस्त को 16 पुलिसकर्मियों को एसीबी में पदस्थापित किया था। जिनमें पुलिसकर्मियों के पोस्टिंग को रद्द किया गया उसमें मनोज कुमार, किरण लकड़ा, ममता कुमारी, महजबीन प्रवीण, ममता तिर्की, दयामनी नाग, दामोदर साधु, नसीम अंसारी, सोनी कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, रविकांत कुमार, अनिला होरो, चंद्रशेखर तिवारी, नीरज कुमार सिंह और रोशन लकड़ा शामिल है।

error: Content is protected !!