दुमका:पति-पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या, मामा से चल रहा था जमीनी विवाद !…जांच में जुटी है पुलिस
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। देर रात घर में सो रहे पति-पत्नी की चाकू और धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है।जहां मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने जानकारी दी कि तुम्हारे भाई के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही है।जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा मोहन और उसकी पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है।
इसके साथ ही भाभी का चेहरे बुरी तरह से कुचल दिया गया है। भाभी ने तो मौके पर दम तोड़ दिया था लेकिन भाई मोहन की सांस चल रही थी।जिसके बाद तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहन ने बताया कि मोहन सोरेन अपनी नानी घर में रहता था और उसके मामा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।इससे पहले भी जमीन विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। ऐसे में हो सकता है कि इस घटना को मृतक के मामा ने अंजाम दिया हो।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हत्या की वजह क्या है। जमीन विवाद में हत्या की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।