Ranchi:ढोल नगाड़ों के साथ हिंदपीढ़ी पहुंची पुलिस,फरार पूर्व पार्षद और उसके भाइयों के घर चिपकाया इश्तेहार…

 

राँची।राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार फरार पूर्व पार्षद मो.असलम और उसके चार भाइयों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है। यह कार्रवाई मारपीट और फायरिंग के एक सनसनीखेज मामले में की गई है,जिसमें पूर्व पार्षद मो. असलम समेत उसके पांच भाइयों के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से यह कदम न्यायालय के आदेश पर उठाया गया है।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस की टीम ढोल नगाड़े के साथ मुख्य आरोपी मो.असलम, आसिफ, मुन्ना, दिलावर और अन्य के घरों पर सार्वजनिक रूप से इश्तेहार चिपकाए गए। इस दौरान हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर मौजूद रहे।वहीं दबंगों के घर ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

बता दें बीते जनवरी महीने में एक बर्बर मारपीट और फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी है।लेकिन सभी आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस को चकमा दे रहे हैं। इधर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आरोपी 1 जुलाई तक स्वयं सरेंडर नहीं करते हैं, तो इसके बाद कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि हिंदपीढ़ी थाना कांड संख्या 06/25,दिनांक 23.01.25 धारा 191(2)/190//126(2)/127(2)/61(2)/118(2)/109/3(5)BNS & 27 आर्म्स एक्ट का फिरार प्राथमिकी अभियुक्त मो असलम पूर्व पार्षद,मुन्ना उर्फ अकबर,दिलावर उर्फ मुन्ना,राजू उर्फ मो अकबर,आशिफ उर्फ आशिफ हुसैन सभी पिता लाल मोहम्मद पता यारब लेन मोज़हिदनगर थाना हिंदपीढ़ी राँची के विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तेहार अधिपत्र को विधिवत तमिला किया गया।अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी।वहीं बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है।

error: Content is protected !!