राँची के चुटिया से बेटी के साथ लापता हुई महिला को पुलिस ने 24 दिन बाद जसीडीह से किया बरामद…
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में रहने वाली 27 वर्षीय मधु कुमारी अपनी 5 साल की बेटी के साथ बीते 3 मार्च से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया था।पुलिस ने करीब 24 दिनों बाद बच्ची और महिला को देवघर के जसीडीह से बरामद कर किया है।महिला और उसकी बेटी को बरामद करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सकुशल सौंप दिया है।महिला के अनुसार वो अपनी मर्जी से गई थी।पति से अनबन होने के बाद किसी को बिना बताए चली गई थी।चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकान्त के निर्देश पर चुटिया थाना के एसआई उपेन्द्र कुमार दास ने आज गुरुवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला और बच्ची को बरामद कर लिया है।
बरामद होने के बाद महिला पति के साथ
क्या है मामला:
परिजनों ने चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराने के लिए दिये आवेदन में बताया था कि मधु कुमारी 3 मार्च की सुबह 6:30 बजे अपने घर से निकली थीं। उस वक्त उन्होंने नीले रंग का सूट पहना था। परिजन और रिश्तेदारों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।वहीं मधु का फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। मायके वाले भी राँची पहुंचकर तलाश में जुटे,लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।महिला के पति और परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी तलाश करने की अपील की थी। चुटिया थाना पुलिस मधु कुमारी और उनकी बेटी की तलाश में जुट हुई थी।पुलिस ने कई मोबाइल नम्बरो की जांच पड़ताल किया उसके बाद कुछ नम्बर मिलने के बाद लोकेशन के आधार पर जसीडीह से बरामद किया गया है।महिला ने पुलिस को बतायी की पति से किसी बात पर अनबन हो गया था।उसके बाद वो भाग गई थी।उन्होंने अपना सिम भी तोड़कर फेंक दी थी।पुलिस ने महिला और बच्ची को महिला के पति को सौंप दिया गया।