विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, पाकुड़ एसपी ने सभी का जताया आभार …

 

पाकुड़।झारखण्ड में पिछले माह हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले जिले के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया।एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया तथा भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने की अपील की।​​एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान व मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने उन सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उनके बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इसी तरह कार्य कर विभाग के साथ-साथ अपनी छवि सुधारने की अपील की। ​​एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। सभी ने विधानसभा चुनाव के दौरान काफी अच्छा कार्य किया है।पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, विजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, अजय आर्यन, पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा, हरिदेव प्रसाद, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सन्नी सुप्रभात, विवेक कुमार, नवीन कुमार समेत कई थाना व ओपी के प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, रीडर, सार्जेंट मेजर व अन्य जवानों को सम्मानित किया।

error: Content is protected !!